वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। आवास विकास में सड़क पर धार्मिक आयोजन को लेकर बवाल हो गया है। जिसमें ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ आमने सामने आ गए हैं। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का आरोप है कि ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार किया गया है व हिटलरशाही रवैया अपनाया गया है। बता दें आवास विकास में होली चौक के पास एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना था, जिसको लेकर आयोजकों ने सड़क के एक ओर टेन्ट लगा दिया। सड़क पर टेन्ट लगा देख पुलिस मौके पर पहुंची व टेन्ट हटाने का आग्रह किया। जिसके बाद ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष ने टेन्ट हटाने को कहा। जिसके बाद पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ मौके पर आ गए और पुलिस के इस रवैये को लेकर धरने पर बैठ गए। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ का कहना है कि शहरभर में कई आयोजन होते हैं, जिसके सड़कों पर टेन्ट आदि लगाया जाता है, जब उन्हें कोई मना नहीं करता तो इस आयोजन को लेकर ऐसा क्यों किया जा रहा है। श्री बेहड़ ने ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मौके पर सीओ सिटी ओमप्रकाश भी पहुंचे, जिन्होंने विधायक तिलक राज बेहड़ को समझाने का प्रयास किया।