उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 58 लाख छात्र-छात्राओं ने किया था प्रतिभाग जानें रिजल्ट

खबरे शेयर करे -

वसुन्धरा दीप डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षाफल का इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बन्ध राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान पंजीकृत और इस बार आयोजित हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल की घोषणा आज यानि मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर एक्टिव लिंक से चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड इंटर में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
महोबा के शुभ छापरा – 97.80 फीसदी अंक
पीलीभीत के सौरभ गंगवार – 97.20 फीसदी अंक
इटावा की अनामिका – 97.20 फीसदी अंक
फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय – 97 फीसदी अंक
फतेहपुर की खुशी – 97.00 फीसदी अंक
सिद्धार्थनगर की सुप्रिया – 97 फीसदी अंक
इटावा के शिव – 96.80 फीसदी अंक
कन्नौज के पीयूष तोमर – 96.80 फीसदी अंक
प्रयागराज की सुबाषना – 96.80 फीसदी अंक
फतेहपुर के बिक्रम सिंह – 96.80 फीसदी अंक

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में इन स्टूडेंट्स ने अधिकतम अंक प्राप्त किए हैं –
प्रियांशी सोनी-590 अंक
कुशाग्र पांडेय-587 अंक
मिश्कत नूर-587 अंक
कृष्णा झाा-586 अंक
अर्पित गंगवार-586 अंक
श्रेयांशी सिंह-586 अंक
आंशिक दुबे-585 अंक
सक्षम तिवारी-585 अंक
पियूष सिंह-585 अंक


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *