



नानकमत्ता। ज्यों ज्यों विधानसभा चुनावों की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावों में खड़े होने की आस लगाए प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होती जा रही है। हालांकि अभी तक नानकमत्ता विधानसभा से आप को छोड़कर किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भाजपा में तीन तीन दावेदार होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जहां एक तरफ मौजूदा विधायक प्रेम सिंह राणा दो बार इस सीट से विधायक बने हैं। वही इस बार आएसएस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले श्रीपाल राणा को लेकर संगठन ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा से ही पूर्व में दो बार टिकट की मांग कर चुके मुकेश राणा इस बार बागी बनकर भाजपा संगठन के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं हालांकि पार्टी हाईकमान द्वारा अभी तक नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जब तक कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक भाजपा भी अपने पत्ते नहीं खोलेगी। मौजूदा विधायक प्रेम सिंह राणा के सामने इस बार पार्टी हाईकमान द्वारा खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। प्रतीत हो रहा है कि इस बार पार्टी संगठन के साथ मिलकर श्रीपाल राणा पर अपना दांव खेल सकती है। पूर्व में मंडल अध्यक्ष के साथ कई पदों पर रह चुके मुकेश राणा के स्वर भी बदल गए हैं। सूत्रों की माने तो इस बार अगर मुकेश राणा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा भी 4 से 5 नाम पैनल में गए हुए हैं, जिसमें गोपाल सिंह राणा, अनीस राणा, अशोक राणा, पवन राणा आदि शामिल है। गोपाल सिंह की माने तो विगत 10 सालों में वह दो बार चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं लेकिन भाजपा प्रत्याशी के आगे दोनों ही बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी। लिहाजा इस बार कांग्रेसी किसी दूसरे प्रत्याशी पर दांव खेल सकती है। आप ने आनंद सिंह राणा को नानकमत्ता विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस बार देखना यह है कि विधानसभा नानकमत्ता की जनता किसे चुनकर सिंहासन पर बैठायेगी।