देहरादून। उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति आयोग ने ऊधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी को अल्टीमेटम दिया है। जिसमें 3 वर्ष पूर्व से लंबित प्रकरण को आगामी 19 जुलाई तक निस्तारण व स्पष्टीकरण हेतु आयोग में उपस्थित होने का अल्टीमेटम दिया है।
बता दें बीती 20 जून को शिकायतकर्ता हीरा देवी की सुनवाई हेतु तिथि नियत की गई थी। जिस प्रकरण में ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी या उनके प्रतिनिधि को आख्या के साथ्ज्ञ आयोग में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता हीरा देवी उपस्थित हुई, लेकिन जिलाधिकारी व उनका कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिसपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर से दूरभाष पर वार्ता भी की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। वहीं उनके द्वारा पुनः कॉन करने की चेष्ठा की गई। जिससे नाराज आयोग ने सख्त कदम उठाया है।
बता दें जिलाधिकारी द्वारा अनुसूचित जनजाति की महिला के प्रकरण को पिछले 3 साल से आयोग के आदेशों के पश्चात भ्ज्ञी समाधान न कर अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के हितों की गम्भीरता से नहीं लिया गया और न ही अभी तक निस्तारण हुआ है। जिसपर आयोग ने सुनवाई के दौरान उपस्थित न होना एवं टेलीफोन न उठाने पर आयोग की अवहेलना मानते हुए आगामी 19 जुलाई को शिकायतकर्ता हीरा देवी के प्रकरण का निस्तारण व अपना स्पष्टीकरण देने के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है।