Homeउत्तराखंडशैल परिषद द्वारा उत्तरायणी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा 

शैल परिषद द्वारा उत्तरायणी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा 

Spread the love

शैल परिषद द्वारा उत्तरायणी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा

 

13 ,14 जनवरी को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी

 

10 जनवरी को सीएम का भव्य तरीके से स्वागत करने का निर्णय

 

रुद्रपुर शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) कार्यकारिणी आजीवन सदस्य शैल महिला समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक गोपाल सिंह पटवाल की अध्यक्षता में शैल भवन कार्यालय में संपन्न हुई बैठक का संचालन एडवोकेट दिवाकर पांडे ने किया।

बैठक में उत्तरायणी महोत्सव 2024 जो कि दिनांक 13 जनवरी से 14 जनवरी तक शैल परिसर में आयोजित होना है के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श हुआ

मेले के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

13 जनवरी 2024 को सुविख्यात कलाकार जितेंद्र तुमक्याल, बिशन हरियाला, आशा नेगी ,सीमा विश्वकर्मा ,देव मथेला, हास्य कलाकार लच्छू पहाड़ी व अन्य कलाकारों द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत होने हैं,

दिनांक 14 जनवरी को चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे साथ ही व्याख्या जन जागृति संगीत एवं नाट्य एकेडमी खटीमा के कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी मेले के दोनों दिवसों पर पर्वतीय अंचल की प्रमुख पहचान छोलिया नृत्य की प्रस्तुति भी समाहित की गई है।

बच्चा हेतु मेले में झूले की विशेष व्यवस्था की गई है इसके अलावा व्यापारिक स्टॉल पर्वतीय उत्पादन व पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजन भी मेला परिसर में उपलब्ध होंगे

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की दिनांक 10 जनवरी 2024 को गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित हो रहे सरस मेले के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आगमन के अवसर पर विभिन्न संस्कृतियों की प्रस्तुति होनी है शैल परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता इस अवसर पर उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा धारण करते हुए उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्वागत करेंगे।

बैठक में अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल एवं महामंत्री एड0दिवाकर पाण्डे के अलावा कोषाध्यक्ष डी0के0दनाई,राजेन्द्र बोरा,दिनेश बम, कीर्ति निधि शर्मा, हरीश दनाई,सतीश ध्यानी,मोहन उपाध्याय,नरेन्द्र रावत, महेश काण्डपाल,संजीव बुधौरी, जगदीश बिष्ट,डी0एस0मेहरा,भाष्कर जोशी,के0के0मिश्रा,मनोज जोशी, त्रिभुवन जोशी,हेम पन्त,दिवान सिह बिष्ट, कल्पना रावत,चंदा बम,मीनू जोशी, विनीत पांडे,किरन बोहरा, गीता बिष्ट ,राधा बिष्ट ,नीलम काण्डपाल, कुमकुम उपाध्याय,ममता त्रिपाठी, सरिता उपाध्याय,हेमा पन्त आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!