



रुद्रपुर। बीते दिनों शहर स्थित महामाया पेंट में हुई चोरी की घटना का रुद्रपुर पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें चोरी हुए करीब 4 लाख रुपये नगद में से पुलिस ने 3 लाख 52 हजार 990 रुपये व दो चैक बरामद किए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने शोरूम में ही काम करने वाले विक्की कश्यप को हिरासत में लिया है।
बता दें गत दिवस रुद्रपुर स्थित महामाया पेंट्स में करीब 4 लाख रुपये की चोरी हो गयी थी, जिस पर वादी पुलकित बाम्बा ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू दी और सुरागसी करते हुए पाया कि घटना को शोरूम में ही काम करने वाले विक्की कश्यप ने ही अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो विक्की ने अपना जुर्म कबूल लिया। वहीं पुलिस को विक्की कश्यप के पास से चोरी हुए रुपयों में से 3,52,990 रुपये बरामद हुए।