रुद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित विद्या एकेडमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरुक भी किया।
रविवार को फुलसुंगा स्थित विद्या एकेडमी में प्रधानाचार्य (सीनियर विंग) सीएम बंसल एवं प्रधानाचार्य (जूनियर विंग) आरती कालड़ा की अगुवाई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक यशराज फुटेला के द्वारा राष्ट्रपिता गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों ने राष्ट्रपिता गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बच्चों ने गीत व नाटक के माध्यम से भी गांधी के जीवन का वर्णन किया। वहीं, विद्यालय द्वारा फुलसुंगा क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से जनता से अपने आस-पास साफ सफाई रखने की अपील की गई। वहां पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।