नगर निगम व निजी मीडिया कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

नगर निगम व निजी मीडिया कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

 

 

काशीपुर निजी मीडिया कॉलेज व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों व छात्रायो द्वारा जेल रोड पर हाइटेक शौचालय के पास my life for Inviorment व tripal R कांसेप्ट के अंतर्गत एयर पोलूशन, पोलूशन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं प्लास्टिक के रीयूज रिड्यूस रीसायकल को बढ़ावा देने हेतु नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागृत किया नाटक द्वारा एयर पोलूशन के अंतर्गत जन स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव एवं प्लास्टिक के प्रयोग में जन जागरूकता लाने हेतु बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिससे राहगीरों ने रुक कर प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव अशुद्ध वाटर के कारण शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव को अच्छी तरह समझा इस अवसर पर माननीय महापौर श्रीमती उषा चौधरी जी द्वारा जनता की सहभागिता की अपील की गयी.नगर आयुक्त श्री विवेक राय ने नागरिकों से शहर की सफाई व्यवस्था में नगर निगम का सहयोग करने व कूड़े को घर से ही अलग-अलग करके कूड़ा वाहन को देने की अपील करते हुए कहा की नगर निगम द्वारा आर आर आर सेंटर नगर निगम काशीपुर परिसर में स्थापित किया गया है और शहर के अन्य स्थानों को भी चिन्हित कर आर आर आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे नागरिक अपने घर से निकलने वाले प्रयोग किये जा सकने वाले कपड़े,जूते, चप्पल,प्लास्टिक व कांच का सामान आरआर आर सेंट्रो में जमा कर शहर की सड़कों पर कूड़े के उत्पादन को कम कर सकते हैं इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्री विनोद लाल सहा सहायक नगर आयुक्त श्री यशवीर सिंह राठी निजी मीडिया कॉलेज से सुश्री शिवानी मल्होत्रा श्री मनोज मिश्रा मिडिया से श्री मानिक गुप्ता, हिमांशु अनुश्री एवं कार्यालय कार्मिक जितेन्द्र देवांतक संजीव मल्होत्रा, मठपाल, सुपरवाइजर राजेश व कोणार्क ग्लोबल के कार्मिक उपस्थित रहे.


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *