अदालत के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक शख्स के खिलाफ किया केस दर्ज

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। अदालत के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर एक महिला ने कहा कि वर्ष 2020 से वह बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। बताया कि दिसम्बर 2020 में उसकी मुलाकात अरूण कुमार नामक व्यक्ति से हुई। किराये पर कमरा दिलाने को कहने पर अरूण ने 26 सितम्बर 2021 को उसे अलीगंज रोड स्थित एक गांव में कमरा दिला दिया। इसके बाद अरूण से उसकी घनिष्ठता हो गयी और वह उसके यहां आने लगा। 26 अगस्त 2022 को अरूण उसके घर आया और उसे कोल्डड्रिंक पीने को दी। जिसे पीकर वह बेहोश हो गया। आरोप है कि बेहोश होने पर अरूण ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली और चला गया। कुछ देर बाद फोन कर अरूण ने धमकी दी कि यदि कोई कानूनी कार्यवाही करने की कोशिश की तो उक्त फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम कर दूंगा। आरोप है कि उसके बाद बदनामी का भय दिखाकर अनेकों बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के मुताबिक तंग आकर उसने 9 अक्टूबर 2022 को काशीपुर पुलिस को तहरीर सौंपी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। तद्उपरान्त 14 अक्टूबर को एसएसपी ऊधमसिंह नगर के यहां प्रार्थना-पत्र दिये जाने पर भी सुनवाई नहीं हुई। 17 अक्टूबर को पुनः काशीपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। लेकिन नतीजा सिफर रहा। मामले का संज्ञान लेती अदालत ने पुलिस को आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने के आदेश दिये। अदालत के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *