युवक ने अपने सगे भाई भाभी पर जान से मारने की कोशिश का लगाया आरोप 

खबरे शेयर करे -

युवक ने अपने सगे भाई भाभी पर जान से मारने की कोशिश का लगाया आरोप

 

 

काशीपुर। एक युवक ने अपने सगे भाई-भाभी पर घर में हिस्से की मांग को लेकर उसका सिर फोड़ने, मां का हाथ तोड़ने व पिता के मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विजय नगर, नई बस्ती, निवासी अमित कुमार पुत्र राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सगा भाई अजय कुमार उसके घर में घुस आया और उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। इसके बाद अजय की पत्नी राखी ने उसकी मां कमला देवी को बुरी तरह डंडे से पीटा जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। अमित के मुताबिक इसके बाद भाई अजय व उसकी पत्नी राखी उसके माता-पिता के साथ गालीगलौच कर कहा कि हमें मकान का हिस्सा दो नहीं तो सब को जान से मार देंगे। अमित ने बताया कि सिर फटने के बाद वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती रहा और स्वस्थ होने पर अगली रात घर आया। 21 नवंबर को वह घटना की रिपोर्ट करने कटोराताल चौकी भी गया। इसी बीच 20 नवंबर की सुबह 11 बजे उसके भाई अजय ने उसके पिता राम सिंह के मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने का प्रयास किया। घर की किरायेदार ने देखकर शोर मचाया तो अजय वहां से भाग गया। अमित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजय के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -