रामनगर। मंगलवार की रात काम से घर लौट रहे एक युवक को अमडंडा पर एक ट्रक ने कुचल दिया था| जिसके बाद युवक की हालत काफी गंभीर हो गयी थी| जिसे परिजन रामनगर से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ले गए थे| जहां शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया| वहीं युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस को ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने मामले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को हल्के लेकर कोई कार्रवाई नहीं की|वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है|
अमडंडा खत्ता निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसके ताऊ का बेटा सुरेश रामनगर की एक दुकान में काम करता था| 12 जुलाई की रात वह काम ख़त्म कर घर लौट रहा था| रास्ते में अमडंडा बेरियर के पास ट्रक संख्या यूके 06सीबी3776 ने उसके भाई को जोरदार टक्कर मारकर कुचलकर भाग गया| आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया| उन्होंने बताया कि सुरेश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया| जिसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था| जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया| उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना के बाद अबतक पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं की है| उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी की ट्रक चालक की गिरफ्तारी होने के बाद ही वह अपने भाई का अंतिम संस्कार करेंगे।