अमेनिटी में नए संकल्पों के साथ हुआ युगांतर वार्षिक महोत्सव

खबरे शेयर करे -

अमेनिटी में नए संकल्पों के साथ हुआ युगांतर वार्षिक महोत्सव

अमेनिटी परिषक कृत मुख्य अतिथि हिन्दी जगत के जाने माने अभिनेता के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ विद्यालय मे इस अवसर पर विशिष्ट अतिविधी में सहपुर विधायक शिरोराजापुर बलदेव औलख जी गदरपुर विधायक श्री अरविन्द पाण्डे आकर कार्यकम की शोभा यखाई। विद्यार्थियो के अभिभावकगण व शहर के कई कार्यक्रम को देखने के लिए रामारोह स्थल पर पहुँचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यकम का शुभारम्भ किया। कार्यकग का शीर्षक रखा गया युगान्तर इसके अंतर्गत भारत के अतीत से लेकर वर्तमान के अत्तर को दर्शाते हुए तीसरी महाकी और अर होते हुए कदगो से परिचित कराया गया। विद्यार्थियी द्वारा सारकृतिक कार्यकमी का भाव्य मंचन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इन्द्रा त्रिपाठी द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक एवं शिक्षणेतर गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभाशाली एवं होनहार छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा विद्यालय के अनुशासन एवं परीक्षा परिणाम की भी सराहना की गई तथा जीवन में अच्छे विद्यालय की उपयोगिता एवं उससे प्राप्त होने वाले लामों से भी अवगत कराया गया।

कार्यकम के मुख्य अतिथि हेमन्त पाण्डे जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यकमों की सराहना की तथा विद्यालय द्वारा खेल एव शिक्षा दोनो के समन्वय को लेकर काफी तरीफ की। श्री बलदेव सिंह ओलख श्री अरविन्द पाण्डेय जी, तथा शिव अरोरा जी द्वारा विद्यालय के खेलों एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा फुटबाल एवं किकेट में बच्चों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आने वाले समय और अधिक उर्जा के साथ खेल एवं शिक्षा दोनों के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ऐसी शुभकामनायें विशिष्ट अतिथियों ने दी। अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री सुभाष अरोरा जी ने आगतुको तथा मुख्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री गुरदीप अरोरा, प्रीतम अरोरा, दिलीप अरोरा जी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये तथा कार्यक्रम सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।


खबरे शेयर करे -