नुक्कड़ सभा में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष अरोरा बोबी

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। उत्तराखंड में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में 63-विधानसभा क्षेत्र काशीपुर से कांग्रेस पार्टी भारी वोटों से चुनाव जीत कर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इसके लिए भारी जन सहयोग की आवश्यकता है लिहाजा काशीपुर के विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुड़े और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस का विधायक चुनने को तैयार रहें। नगर के मोहल्ला काजीबाग में बिजलीघर के निकट स्थित कांग्रेस पार्टी की नुक्कड़ सभा में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने उत्तराखंड में सत्तासीन भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। करीब पांच वर्षों में अपने फायदै के लिए तीन मुख्यमंत्री बदलने वाली भाजपा ने कभी जनता के फायदे की बात नहीं सोची। बॉबी ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त अब आ गया है। केसरी लाल की अध्यक्षता एवं साबिर हुसैन के संचालन में हुई नुक्कड़ सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी व जयसिंह गौतम ने भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसे और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का विधायक चुनने का आहवान किया। इस दौरान गुंजायमान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से वातावरण पूरी तरह कांग्रेसमय बना रहा।नुक्कड़ सभा में सुरेंद्र सागर, महेश कुमार,सुरेश सिंह, तेजराम जाटव, जाहिद हुसैन, मोहनलाल, अर्जुन सिंह, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर प्रजापति, राजेश कुमार, आनंद प्रकाश, गजेंद्र प्रकाश, राजू सिंह, अशोक कुमार, हरनाम सिंह, सुशील कुमार, बांकेलाल, ओमप्रकाश पहलवान, राकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, गौरव कुमार, मोहन लाल सागर, भारत भूषण, कविता, ब्रह्मा देवी, सुनीता, अंगूरी देवी, ब्रजवाला, पूनम, लक्ष्मी, भागवती देवी, राममूर्ति व लीलावती आदि के अतिरिक्त लोकचंद्र चौहान,अनवर हुसैन, मंसूर अली मंसूरी, कमल गुजराल बाबे, सचिन शर्मा, गुरनाम सिंह, मनोज शर्मा गुड्डू, विपिन राजा, रेनू बिष्ट ,नौशाद उस्मानी व प्रिंस बाली आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *