युवती हुई ठगी का शिकार ठग ने गूगल पे अकाउंट व बैंक अकाउंट से निकाले लाखों रुपए

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। युवती को झांसेे में रखकर उसके गूगल पे एकाउंट व बैंक एकाउंट से 1,84,247 रूपये उड़ा लिये गये। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। रामनगर रोड स्थित इंदिरा कालौनी निवासी कुमारी खनक अग्रवाल पुत्री शोभित अग्रवाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 23 मार्च की रात करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर एक काॅल आई। काॅल करने वाले ने स्वयं को आर्मी में कार्यरत बताते हुए वीडियो काॅल के माध्यम से मेरा कमरा देखा और 8,500 रूपये किराये की बात तय होेने पर उसके द्वारा दो महीने का किराया एडवांस देने की बात कहकर मेरे गूगल पे एकाउंट पर 17,000 रूपये की रिक्वेस्ट भेजी। उसकी बातों पर विश्वास कर मैने उसके बताये अनुसार कार्यवाही की। इससे मेरे उक्त गूगल पे एकाउंट से 17,000 रूपये कट गये। इस बाबत उक्त व्यक्ति को बताने पर उसने रकम वापस करने की बात कहते हुए दोबारा लिंक भेजा जिससे 16,999 रूपये कट गये। इसी तरह उसके रिक्वेस्ट भेजने पर आठ बार में कुल 1,34,228 रूपये उक्त एकाउंट से कट गये। उससे पुनः इस बारे में बताने पर उसने कहा कि टैक्निकल प्राॅब्लम के कारण रकम वापस नहीं हो पा रही है। कोई अन्य एकाउंट नम्बर दो जिस पर उसे दूसरा एकाउंट नम्बर दिया गया। कुछ देर बात उक्त एकाउंट से भी 50,019 रूपये कट गये। इतना सब होने के बाद उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *