



पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते सटोरियों को रंगे हाथ धर दबोचा
काशीपुर। सट्टे की खाईबाड़ी करते सटोरिये को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कटोराताल क्षेत्र में पोस्टमार्टम हाउस के निकट से पुलिस ने मसवासी रामपुर निवासी इकरार पुत्र अखलाक को सट्टे की खाईबाड़ी करते रंगेहाथ दबोचकर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व 1150 रुपये नकद बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक धारा 13जी एक्ट के तहत चालान कर सटोरिये को कोर्ट में पेश किया गया है।