Homeउत्तराखंडपन्द्रह हज़ार की इनामी शातिर स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पन्द्रह हज़ार की इनामी शातिर स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 

काशीपुर। पंद्रह हजार की ईनामी शातिर स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि पुरस्कार घोषित रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्पक विहार कालौनी काशीपुर शातिर स्मैक तस्कर है, जिसके विरुद्ध काशीपुर कोतवाली के साथ ही रामनगर व चम्पावत में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए रेशमा लगातार फरार चल रही थी। उसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी के निर्देशानुसार काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर एक टीम को यूपी रवाना किया गया। टीम को जानकारी मिली कि शातिर स्मैक तस्कर रेशमा फतेहगंज बरेली में रहकर नशे का कारोबार चलाते हुए जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर व चम्पावत में स्मैक सप्लाई कर रही है। टीम ने पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत बहेड़ी रोड पर टोल टैक्स के निकट से रेशमा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रेशमा काशीपुर कोतवाली में धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट की वांछित अभियुक्त है। उस पर एसएसपी द्वारा 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, हल्का प्रतापपुर इंचार्ज कपिल कांबोज, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल एसओजी विनय सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, हेम चन्द्र व महिला कांस्टेबल रिचा तिवारी शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!