HomeUncategorizedकांग्रेस को बड़ा झटका, ब्लॉक अध्यक्ष और महामंत्री ने दिया कांग्रेस से...

कांग्रेस को बड़ा झटका, ब्लॉक अध्यक्ष और महामंत्री ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Spread the love

नानकमत्ता। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा के खिलाफ भारी बगावत शुरू हो गई है, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और महामंत्री समेत, कई ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य, नाराज होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मुश्किलें पैदा हो गई है, गौरतलब है कि नानकमत्ता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गोपाल सिंह राणा उम्मीदवार है, तो भाजपा से दो बार के विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा तीसरी बार ताल ठोक रहे, दूसरी बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम सिंह राणा से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा का आमना सामना होने जा रहा है, लेकिन जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर लगे हुए हैं, हालांकि कुछ लोगों ने भाजपा भी छोड़ी थी, लेकिन वह पिछले 5 साल से भाजपा के खिलाफ कार्य कर रहे थे, जिनको पार्टी ने निष्कासित भी कर दिया, लेकिन कांग्रेस में बड़ी बगावत हो गई है, पार्टी प्रत्याशी से नाराज होकर ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम सिंह करनावल, ब्लॉक महामंत्री भोला सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है, लेकिन उनके इस्तीफा से कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, सतनाम सिंह करनावल पिछले 20 साल से कांग्रेस के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे, और भोला सिंह ब्लॉक महामंत्री रहते हुए सक्रिय थे, ऐसे में उनका पार्टी के पद से इस्तीफा देना कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा भर रहा है, ऐसा भी माना जा रहा है कि इनके साथ में कई कार्यकर्ता पार्टी का दामन छोड़कर अन्य पार्टी को ज्वाइन कर ले, पार्टी बदलने का दौर दोनों पार्टी में चल रहा है, कौन किसके कितने समर्थक तोड़ता है उसकी जोर आजमाइश चल रही है, चुनाव नजदीक आते आते दोनों पार्टियों के समर्थक इधर से उधर पार्टी बदल सकते हैं,


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!