Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर धामी-कांग्रेस की निर्मला सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर, 3...

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी-कांग्रेस की निर्मला सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर, 3 बजे तक 51.83 प्रतिशत मतदान

Spread the love

चंपावत। चंपावत उपचुनाव के लिए आज मंगलवार 31 मई को मतदान शुरू हो गया है। वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।
चंपावत में 106 दिनों बाद इस विधानसभा क्षेत्र के 96 हजार से अधिक मतदाता उपचुनाव में मतदान करेंगे। विस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर चुनाव हार गए थे। लेकिन राज्य में भाजपा की 46 सीटें आने के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। पार्टी आलाकमान ने चुनाव हारने के बावजूद एक बार फिर धामी को ही सीएम बनाया है। इसके लिए उन्हें उपचुनाव में उतरना पड़ा।

03ः30 PM – चंपावत उपचुनाव में दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ। दोपहर तीन बजे तक 51.83 प्रतिशत मतदान

03:00 PM – वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। गर्मी होने के बावजूद भी वोटर्स लाइन में लगकर वोटिंग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

02:30 PM – मतदान केंद्र में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला को वोट देने के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उन्हें सम्मानित किया। भंडारी ने लोगों से अपील की है कि वजह अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने जरूर जाएं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!