



काशीपुर। कच्ची शराब की कसीदगी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि चौकी
क्षेत्रान्तर्गत जगतपुर में जय स्टोन क्रेशर के पीछे कच्ची शराब की
कसीदगी करने की सूचना मिलने पर छापामारी की गई तो एक व्यक्ति
शराब बनाते मिला। उसे गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने शराब
बनाने के उपकरण व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। गिरफ्तार व्यक्ति ग्राम जगतपुर निवासी गुरताज पुत्र सतनाम सिंह बताया गया है। जिसके खिलाफ मामले
में आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2)के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम
में चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, कां. त्रिभुवन, विजय कुमार, लक्ष्मण और विनोद शामिल थे।