



किच्छा: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने 18 फ़रवरी, 2022, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज़ परीक्षा स्टेज-II का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें किच्छा के जयंत मित्तल ने परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
होनहार बालक जयंत मित्तल, तेल के प्रसिद्ध व्यवसायी सुनील कुमार मित्तल, निवासी पुरानी गल्ला मंडी, किच्छा का सुपुत्र है।
अपनी सफलता का श्रेय जयंत ने ईश्वर, अपने माता-पिता, अपनी दादी, अपने परिवार व गुरुजनों को दिया है। आगे चलकर जयंत सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।
गौरतलब है कि जयंत को शुरू से ही गणित विषय में विशेष दक्षता हांसिल है, गणित के विषय में इस बालक की विशेष योग्यता का पता इसी बात से चल जाता है कि जहां सामान्य बालक अपने वर्तमान कक्षा के गणित विषय की पुनरावृत्ति में लगे होते हैं उस समय तक जयंत अपनी अगली कक्षा की गणित की पुस्तक समाप्त कर लेता है।
जयंत की सफलता से उसके माता-पिता व परिवारजन अति-उत्साहित हैं, वे जयंत की सफलता से स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। इस होनहार बालक की सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है…एवं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।