Homeउत्तराखंडआर्य समाज काशीपुर का वार्षिक चुनाव संपन्न।

आर्य समाज काशीपुर का वार्षिक चुनाव संपन्न।

Spread the love

आर्य समाज काशीपुर का वार्षिक चुनाव संपन्न।

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 17 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित।

काशीपुर। आर्य समाज काशीपुर का वर्ष 2024-25 का वार्षिक चुनाव सोमवार दिनांक 27 मई 2024 तय तिथि पर श्री आर्य समाज मंदिर मोहल्ला लहोरियांं में संपन्न हुआ। आर्य प्रतिनिधि सभा देहरादून, उत्तराखंड द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए प्रांतीय सभा के आय व्यय निरीक्षक एवं रुद्रपुर आर्य समाज के प्रधान श्री पृथ्वीराज आर्य जी ने सारी चुनावी प्रक्रिया को कुल 17 पात्र सभासदों के मध्य संपन्न कराया। चुनाव में एक बार पुनः सर्वसम्मति से प्रेम प्रकाश गुप्ता- प्रधान और संजय अग्रवाल – मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं उपप्रधान पद पर अतुल कुमार आजाद एवं अजय अग्रवाल निर्वाचित किए गए, उप मंत्री पद पर मनोज कुमार विश्नोई, दूसरे उप मंत्री और प्रचार मंत्री पद पर विकल्प गुड़िया निर्वाचित घोषित किए गए, कोषाध्यक्ष पद पर अमरीश गर्ग, आय व्यय निरीक्षक पद पर सुरेश चंद्र तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार उपाध्याय, अधिष्ठाता आर्यवीर दल हेतु मयंक अग्रवाल एवं द्रोणा सागर स्थित श्री मद्यानंद आश्रम हेतु एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान का प्रबंधक पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ । किसी भी पद पर किसी का कोई विरोध नहीं था इसलिए सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त उपरोक्त महानुभाव अंतरंग सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए जिनमें सर्व श्री शिव चरण सिंह विश्नोई , अवध कुमार अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, मयंक गुप्ता, मनोज कुमार सक्सेना एवम प्रभाकर पाठक। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आर्य समाज काशीपुर के सबसे कर्मठ एव वयोवृद्ध सभासद श्री शिवचरण विश्नोई जी को आर्य समाज काशीपुर का सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत किया जिसका समर्थन उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से किया। इस प्रकार आर्य समाज का वर्ष 2024 -25 का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक श्री आर्य ने निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव हेतु सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों से आर्य समाज को मजबूत एवं गतिशील बनाने हेतु अपनी साहसी भूमिका अदा करने हेतु प्रेरित, और प्रोत्साहित भी किया अंत में सभी सभासदों से प्रतिज्ञा फार्म भी भरवाए गए और अन्य जरूरी नियमावली को पालन करने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक श्री आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में स्थापित समस्त आर्य समाज आर्य प्रतिनिधि सभा देहरादून, उत्तराखंड के अधीन है और उससे ही सम्बद्ध है जानकारी में आया है कि काशीपुर के कुछ आर्य समाजी समाचार पत्रों के माध्यम से अनर्गल बयानबाजी कर आर्य समाज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें पूर्व में भी प्रांतीय सभा द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति दोबारा हुई तो प्रांतीय सभा को उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही अमल में लानी पड़ेगी। अंत में शांति पाठ के पश्चात चुनावी प्रक्रिया एवम सभा संपन्न हुई।
विकल्प गुड़िया
उपमंत्री/प्रचार मंत्री


Spread the love
Must Read
Related News