पढ़िए…उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
30 लाख रुपए की हेरोइन क्रिस्टल बरामद ,एक व्यक्ति गिरफ्तार
नशे के मामले में एसएसपी सख़्त
रुद्रपुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त राज्य बनाए जाने के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ANTF टीम ने लाखों रुपए की हैरोइन क्रिस्टल बरामद की है इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
पुलिस के अनुसार 17अक्टूबर की देर सायं किच्छा बाइपास रोड में चैकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रोका और चेकिंग की तो स्कूटी चला रहे विश्वजीत मंडल उर्फ राहुल मंडल पुत्र साधन मंडल निवासी वार्ड नंबर-11 संजयनगर खेड़ा थाना ट्रांजिस्ट कैम्प के कब्जे से 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल मिला उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया है
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ में हैरोइन क्रिस्टल दिनेशपुर रोड कालीनगर निवासी राजेश से लाकर रुद्रपुर में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों में बेचना बताया है पुलिस के बताया इस मामले में समीर मंडल निवासी संजयनगर खेडा भी शामिल है
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है की ऊधमसिंहनगर पुलिस की अवैध नशे तथा नशा तस्करो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी
एसएसपी मिश्रा ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की