Homeउत्तराखंडकाशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती बड़े हर्षोल्लास...

काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Spread the love

 

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश टंडन, बार अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, उमेश जोशी, ताजबर अब्बास नकवी, सनत कुमार पैगिया, भास्कर त्यागी, रामकुंवर चौहान, रहमत अली खान, धर्मेंद्र, अमन राणा, नीरू उपाध्याय ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने कहा कि काशीपुर में शीघ्र जिला कोर्ट की स्थापना भी होनी चाहिए। साथ ही जो सभागार बार एसोसिएशन का है उसको बार एसोसिएशन पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से सुशोभित करें। पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया था। आज हमें उनके जीवन में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही कहा कि जूनियर अधिवक्ताओं को ट्रेनिंग देने का कार्य भी सीनियर अधिवक्ताओं को करना चाहिए ।अगर मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं भी ट्रेनिंग देने के लिए हमेशा हाजिर रहूंगा। अध्यक्ष व सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि पंत जी ने अपना पूरा जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित किया और आजादी के सत्याग्रह में एक जुझारू देश भक्त बन कर देश को आजाद कराया। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत के बताए हुए रास्ते का अनुसरण सबको करना चाहिए। साथ ही उनके हृदय में जो काशीपुर जिला बनाने की इच्छा थी वह आज राजनीतिक दलों को पूरी करनी चाहिए। यही उनके जन्मदिवस पर सच्ची निष्ठा होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी ने कहा कि आज पंत जी के जन्मदिन पर हम सब अधिवक्ता उनके प्रेरणादायक शब्दों को अपने हृदय पटल पर समाहित करें। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता केएन पंत, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्टेनो मनीष पंत को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। बार एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनका आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, उमेश जोशी, ताजबर अब्बास नकवी, सनत कुमार पैगिया,भास्कर त्यागी, राम कुंवर चौहान, रहमत अली खान, धर्मेंद्र, अमन राणा, नीरू उपाध्याय संजय रोहिल्ला विधु शेखर शर्मा कामिनी श्रीवास्तव गिरीश चंद्र अधिकारी जयनंदन अग्रवाल प्रमोद चौहान संजीव कुमार विनोद पंत आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!