Homeउत्तराखंडगोवंशीय पशुओं के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

गोवंशीय पशुओं के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

Spread the love

गोवंशीय पशुओं के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में केवीआर हॉस्पिटल के समीप चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बाजपुर से आती पिकअप संख्या यूके-18-सीबी-1638 को चेक करने हेतु रोका गया तो वाहन चालक बिना रुके जसपुर की तरफ भाग गया। शक होने पर पीछा कर इसे लालपुर टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया। वाहन में बैठे दिलशाद अहमद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बुढ़ाना, नाज पैलेस थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर यूपी और जुगनू सैनी पुत्र रामकिशोर निवासी डागपुरी सरदारनगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड ने पूछताछ में बताया कि वे जाफरपुर की ओर से सस्ते दामों में गोवंशीय पशु खरीद कर कसाईयों को बेचने हेतु मुजफ्फरनगर मंडी ले जा रहे थे। दोनों को धारा 6(1)/11 (2) गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 व धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुमित कुमार, सत्येंद्र पाल, कुंदन भौर्याल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!