Homeउत्तराखंडदुर्घटना में आईआईएम के छात्र की मौत के मामले में आईआईएम के...

दुर्घटना में आईआईएम के छात्र की मौत के मामले में आईआईएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ एम रामासुब्रह्मण्यन अज्ञात वाहन के खिलाफ कराया केस दर्ज

Spread the love

काशीपुर। दुर्घटना में छात्र की मौत मामले में आईआईएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा. एम रामासुब्रमन्यम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि मूलतः असम, हाल देवस्थली कालोनी काशीपुर निवासी 26 वर्षीय रंजन ठाकुर पुत्र राम लोचन सिंह यहां आईआईएम में पीएचडी प्रथम वर्ष का छात्र था। बीते मंगलवार रात वह आईआईएम से पढ़ाई कर वापस कालोनी जा रहा था। इस बीच केलामोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह छह माह पहले ही यहां आईआईएम में पीएचडी के लिए आया था। आईआईएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा. एम रामासुब्रमन्यम द्वारा तहरीर सौपे जाने पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!