शराब के ठेके को आबादी क्षेत्र से अन्यत्र जगह ले जाने को लेकर कालोनीवासियों ने दिया धरना

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ट्राजिंट कैम्प में अंग्रेजी शराब के ठेके को तत्काल प्रभाव से हटाकर अन्यत्र जगह खुलवाने को लेकर कालोनी के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि पूर्व में ट्रांजिट कैम्प शिवनगर मेन रोड पर अंग्रेजी शराब का ठेका संचालित था, जिसे वर्तमान समय में ट्राजिट कैम्प वार्ड न0- 2 की घनी आबादी व नन्हे मुन्ने बच्चों के स्कूल न्यू वुडलैण्ड एकडमी, शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल एवं काली मन्दिर की परिधी के 80 मीटर के दायरे में खुलवाया गया है जो कि आबकारी नियमों एवं मानको के विपरीत है। इस शराब के ठेके पर काफी भीड़ भाड़ एवं वाहनों के बेतरतीब तरीक से खड़े होने से तथा आवाजाही से आये दिन दुर्घटनायें होती है यहाँ पर आपराधिक तत्वों का जमावाडा रहता है अनेक दुर्घटनायें एवं आपराधिक वारदाते होने की आशंका बनी रहती है। इन सबसे से बचाव हेतु इस जगह से अंग्रेजी शराब का ठेका तत्काल प्रभाव से हटवाकर घनी आबादी एवं स्कूलों की 80 मीटर की परिधी से दूर खुलवाने के प्रभावी आदेश निर्गत करने की बात कही है। कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो है तो वह मजबूरन धरना प्रदर्शन व तालाबंदी को मजबूर होंगे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *