Homeउत्तराखंडपन्तनगर की समस्याओं के लिए जल्द मिलेगा उपयुक्त बजट : विधायक शुक्ला

पन्तनगर की समस्याओं के लिए जल्द मिलेगा उपयुक्त बजट : विधायक शुक्ला

Spread the love

 

देहरादून- पन्तनगर, देश के पहले कृषि विश्वविद्यालय पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय के ठेकाकर्मियों को अलग-अलग विभागों में कहीं दो तो कहीं तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में उनके सामने अपने परिवार के लालन पालन की समस्या खड़ी हो रही है जोकि गंभीर समस्या है, इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों व अन्य कर्मियों जिनको सातवें वेतन आयोग के एरियर का अभी तक लाभ नहीं मिला है उसका शीघ्र भुगतान किये जाने एवं 2003 के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियमितकरण के संबन्ध में त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया है‌।
उक्त सभी विषयों की गंभीरता को देखते हुए हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल सचिव वित्त अमित नेगी को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया साथ ही सचिव कृषि एवं कुलपति पन्तनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। विधायक शुक्ला ने कहा कि मेरी प्राथमिकता सदैव मेरी जनता के प्रति रही है, उनके हित के लिए रही है, उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए रही है और मैं आज भी वही काम कर रहा हूँ अपनी‌ जनता के हित के लिए चुनावी समय में भी देहरादून में मुख्यमंत्री जी से समय लेकर मुलाकात करने पहुंचा हूँ और जल्द समस्या का समाधान भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर के रहेगी और प्रदेश की जनता दोबारा भाजपा सरकार को ईमानदारी और वचनबद्धता के लिए चुनेगी।


Spread the love
Must Read
Related News