Homeउत्तराखंडसरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने स्व.श्रीमती सरवती देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर...

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने स्व.श्रीमती सरवती देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर लगाकर

Spread the love

हल्द्बानी। सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने स्व.श्रीमती सरवती देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर लगाकर

नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया। सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. रेनू शरण की अध्यक्षता में नि:शुल्क जांच चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर का उद्घाटन पीसीएस एडीएम आरडी पालीवाल, डॉ. दयाल शरण, सचिव धीरज शरण ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कटारिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. इन्द्रा राजेश,चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी भट्ट, न्यूट्रिशनिस्ट गीता फर्स्वाण द्वारा लगभग सौ मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर एडीएम आरडी पालिवाल ने कहा कि समाज में डॉ. रेनू शरण द्वारा समय समय पर समाज के हित में किया जाने वाला यह कार्य सराहनीय है। डॉ. दयाल शरण ने कहा कि आज प्राकृतिक परिवर्तन और फिर से बढ़ते कोरोना के मामले और मंकीपॉक्स जैसी बढ़ती बीमारियों की रोकथाम के लिये सामाजिक हित में इस तरह के आयोजन अति आवश्यक हैं। डॉ. रेनू ने शिविर में आये डॉक्टर्स व मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज सेवी योगेंद्र साहू, काजल खत्री, नरेश एडवोकेट, शादाब, कीर्ति, प्रेम, पुष्पा, रामा देवी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!