



स्टेडियम के नाम परिवर्तन को लेकर बंगाली समाज सामाजिक संगठन में भारी रोष – सुब्रत कुमार विश्वास
रुद्रपुर श्रीमनोज कुमार सरकार स्टेडियम के नाम परिवर्तन को लेकर बंगाली समाज व सामाजिक संगठन की बैठक संजय नगर दुर्गा मंदिर क्लब हाउस रुद्रपुर में हुआ उसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की गई जहां समाजसेवी और बुद्धिजीवों द्वारा बताया गया कि भाजपा सरकार नाम बदलने की राजनीति कर रही है । यह बहुत निंदनीय घटना है हम इसका विरोध करते हैं ।समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा विकास की धारा पर कार्य करना चाहिए भाजपा की नीति हो चुकी है की विकास धरातल पर नहीं नाम परिवर्तन करके किया जाए बिल्डिंग किसी भी सरकार के द्वारा बनाई गई हो उसमें नए टाइल्स लगाकर शीलाविन्यास बीजेपी आपने नाम से करने के कार्य को भाजपा सरकार विकास समझती है बंगाली समाज के विरोध देखने के बाद भाजपा सरकार ने अपने निर्णय को वापस लेने के लिए मजबूर हुई । आधा अधूरा कार्य करके । स्टेडियम श्री मनोज सरकार के नाम से जाना जाता है और उसके अंदर के सभी कार्यस्थली एकेडमी स्पोर्ट्स मैदान श्री मनोज सरकार के नाम से जाने जाते थे अब वह शिवालिक के नाम से जाने जाएंगे यह दोहरी नीति का हम पुरजोर विरोध करते हैं माननीय मंत्री रेखा आर्य जी से पूछना चाहते हैं की नाम परिवर्तन करने की आवश्यकता ही क्यों पड़ी क्या आप विकास नाम परिवर्तन करने को समझते हैं तो देश के हर रोड रास्तों का नाम आप विकास रख दीजिए भाजपा सरकार का विकास ऐसे ही दिख जाएगा बिना काम के । वहीं पूर्व पार्षद विकास मलिक जी का कहना है कि सरकार सत्ता के नशे और अहंकार में कुछ भी कर जा रही है नाम परिवर्तन करना ही विकास समझती है यह बड़ा दुख पूर्ण है अगर सरकार अपने फैसला जल्दी वापस नहीं लेती तो उसका विरोध पूरा समाज करेगा । वही समाजसेवी अभिमन्यु साना जी का कहना था की सरकार नए स्टेडियम बनाकर अपने इच्छा अनुसार नाम रख सकती है रुद्रपुर में कई क्षेत्र में जमीन खाली है वहां स्टेडियम तैयार करें जिससे कि क्षेत्र में नशे को बढ़ावा काम मिलेगा और खेल को प्रोत्साहन अधिक तो इसलिए सरकार से अनुरोध है की नाम परिवर्तन कर विकास की राजनीति न करें विकास करके नाम रखें । वही महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता उमा सरकार ने इसका पूर्ण जोर विरोध किया और कहां के अगर नाम परिवर्तन होगा और बंगाली समाज के संग खिलवाड़ किया तो सरकार सड़कों पर आंदोलन देखेंगे वही छात्र नेता अंकित अधिकारी ने कहा कि युवाओं को खेल के और प्रोत्साहन करने की जगह भाजपा सरकार नाम परिवर्तन कर देश की जनता को गुमराह कर रही है जिसे हम पुरजोर विरोध करते हैं वही आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण पांडे विश्वास ने कहा की मनोज सरकार भारत और उत्तराखंड के सम्मान है और सरकार ऐसे सम्मानित व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं यहां देश का अपमान है भाजपा सरकार को नाम परिवर्तन करने की जगह विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए और हम सभी इसका पुरजोर विरोध करते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे कांग्रेस नेत्री उमा सरकार छात्र नेता अंकित अधिकारी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष किरण पांडे विश्वास ,समाज सेवी सुब्रत कुमार विश्वास , पूर्व पार्षद विकास मलिक , आनंद कुमार शर्मा जी देवाशीष जी , परिमल सरकार , अभिमन्यु साना , जगदीश दास , तपन विश्वास , आदि