नशीले कैप्सूल लेकर बेचने जा रहे शख्स को पुलिस टीम ने स्कूटी समेत धर दबोचने में सफलता हासिल की

खबरे शेयर करे -

नशीले कैप्सूल लेकर बेचने जा रहे शख्स को पुलिस टीम ने स्कूटी समेत धर दबोचने में सफलता हासिल की

काशीपुर। नशीले कैप्सूल लेकर बेचने जा रहे शख्स को पुलिस टीम ने स्कूटी समेत धर दबोचने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी के द्वारा जिला स्तर पर अवैध नशे की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा पुलिस चौकी टाण्डा उज्जैन क्षेत्रांतर्गत दबिश देकर कुलवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ी थाना बाजपुर को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया, जो कि नशीले कैप्सूल लेकर जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह उपकरण कैप्सूल काशीपुर के मेडिकल स्टोर से खरीदकर बाजपुर क्षेत्र में नशेड़ियों को महंगे दामों में बचने को ले जा रहा था। वह नशीले कैप्सूल बेचकर रूपये कमाता है। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। मेडिकल स्टोर की संलिप्ता के सम्बन्ध में जांच जारी है। पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी, टाण्डा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी, बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल देवानंद, जगत सिंह, रमेश पाण्डे, नरेन्द्र टम्टा शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *