आईएमटी के विद्यार्थियों ने टेक्सटाइल कंपनी का औद्योगिक भ्रमण कर प्रबंधकीय के गुणों को सीखा

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के बीबीए, बीसीए एवं बी.कॉम. (ऑनर्स) के विद्यार्थियों ने जसपुर के टैक्सटाईल पार्क स्थित रूई से धागे का निर्माण करने वाली ‘सिवान्ता स्पिनटेक्स प्रा.लि. टैक्सटाईल कम्पनी’ का औद्योगिक भ्रमण कर प्रबन्धकीय के गुणों को सीखा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट अधिकारी आनन्द सिंह, पंकज रावत एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अर्शी सिद्दीकी के नेतृत्व में गये उक्त छात्र-छात्राओं के दल ने कम्पनी के प्रोडक्शन मैनेजर मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्लाण्ट का भ्रमण किया एवं कम्पनी में निर्मित होने वाले पॉलिस्टर यार्न, पॉलिस्टर विस्कोसी यार्न सहित विभिन्न प्रकार के पॉलिस्टर और धागों के बनने की प्रक्रिया को विस्तार से समझा साथ ही श्री वर्मा ने विद्यार्थियों को कम्पनी में निर्मित होने वाले उत्पादों की आयात एवं निर्यात की प्रक्रिया को को भी समझाया और अन्त में विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब दिये। औद्योगिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी कम्पनी के स्वामी विनीत अजीत सरिया के परम सहयोग से विद्यार्थी कम्पनी का औद्योगिक भ्रमण कर चुके हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *