रुद्रपुर। शक्ति मंदिर आवास विकास में बाबा केदारनाथ जी की झांकी का उद्घाटन यजमान समाजसेवी प्रेमनाथ ढल्ला, निशांत ढल्ला, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, गौरव बेहड़, मेयर रामपाल सिंह ने सपरिवार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फीता काटने के बाद शिव शक्ति मंदिर सभा अध्यक्ष पवन वर्मा, शिव शक्ति युवा मंच अध्यक्ष गगन दुनेजा ने सभी अतिथियों को पूरी झांकी की यात्रा करवाई। महंत आनंद कुमार और देवेंद्र चौहान द्वारा पूजा-अर्चना करवाई गई। पूजा अर्चना के बाद सभी अतिथियों को मंदिर सभा व युवा मंच के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
संबोधन में मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मंदिर सभा और मंदिर युवा मंच द्वारा जो कार्य किया गया है, बहुत ही सराहनीय है। भविष्य में मेरे लायक जो भी सेवा होगी वह मेरे द्वारा किया जाएगा और रामपाल सिंह जी ने घोषणा करी कि जल्द ही शिव शक्ति मंदिर में भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा और जो मंदिर के साथ सड़क है जहां पानी भरा रहता है उसको भी जल्द बनाया जाएगा और कहा के बाबा केदारनाथ की झांकी का जो स्वरूप दिया गया है वह सचमुच ऐसे लगता है कि बाबा केदार खुद यहां विराजमान है
गौरव बेहड़ ने अपने संबोधन में कहा कि मंदिर में युवा मंच द्वारा जो झांकी बनाई गई है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ शिव शक्ति मंदिर आवास विकास में आई है उतनी भीड़ कहीं भी नहीं इससे लगता है कि ऐसा सुंदर नजारा और कहीं नहीं है
इस बार बाबा श्री केदार नाथ की झांकी में हेलीपैड गौरीकुंड घोड़ा पढ़ाओ रामबाड़ा विश्रामगृह जलपान गृह ऊंची चोटी शीतल नदी बेस कैंप प्रसाद ग्रह सभी जगह बनाई गई हैं सभी अतिथियों ने पूरी यात्रा का आनंद उठाया इस मौके पर डीडी गुप्ता रामस्वरूप भारती संजय जुनेजा अभय गोयल सुभाष राणाभूपेंद्र चौधरी आशु नागपाल और युवा मंच के सरपरस्त विकास भल्ला उपाध्यक्ष राजेश कामरा महामंत्री सौरभ राज बेहड़ अमित वर्मा उपाध्यक्ष आलोक कालरा संगठन मंत्री नितिन वर्मा संजीव छाबड़ा सनी मुंजाल मंत्री सुमित अरोरा हरीश कुमार सचिव सत्यम अरोरा पारस अरोरा मीडिया प्रभारी संप्रीत ग्रोवर करण आनंद आशीष सुखीजा तरुण शर्मा लक्ष्य अरोरा चिराग भटेजा संकल्प लूथरा नीतीश जी अरुण चिलाना अमित वर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा सौरभ राजपूत साहिल बत्रा अनंत विश्नोई कुनाल खुराना आदि सभी लोग थे युवा मंच के उपाध्यक्ष राजेश कामरा ने समापन के दौरान उत्तरांचल दर्पण के संस्थापक श्री परम पल्सर वीजा जी का परमपाल सुखीजा जी को सम्मानित किया गया और बड़े भाई एडवोकेट प्रमोद मित्तल जी राजेश ग्रोवर जी पंकज बांगा जी और सभी सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और समापन के दिन शिव मंदिर में जितने भी आई हुए श्रद्धालु थे उनका भी कोटि-कोटि धन्यवाद किया।