



काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 45 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है। आईटीआई थाने में तैनात कांस्टेबल वीर सिंह व दिनेश गिरी ने गश्त के दौरान बहल्ला पुल के पास से बालकराम पुत्र बाबूराम निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई को 45 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत बालकराम पर केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया।