काशीपुर एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से कचहरी परिसर में सीसीटीवी लगाने के लिए प्वाइंट चिन्हित करने के दिए निर्देश

खबरे शेयर करे -

*काशीपुर एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से कचहरी परिसर में सीसीटीवी लगाने के लिए प्वाइंट चिन्हित करने के दिए निर्देश*

 

 

काशीपुर। अधिवक्ताओं और वादकारियों की सुरक्षा के लिए कचहरी परिसर को सीसीटीवी सिस्टम से कवर किया जाएगा। एसएसपी ने इस संबंध में एसपी काशीपुर और जसपुर में अधिवक्ताओं के चैंबर्स के चारों और सीसीटीवी लगाने के लिए प्वांइट चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार दोपहर काशीपुर पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से काशीपुर और जसपुर समेत जिले के अन्य कचहरी परिसर में अराजक तत्वों की ओर से मारपीट और अभद्रता किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। कुछ लोग अनावश्यक रूप से अधिवक्ताओं से उलझ जाते हैं। कई बार वादकारी आपस में भी एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहते हैं। इससे कचहरी परिसर का माहौल खराब होता है और अधिवक्ताओं और वादकारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। एसएसपी ने काशीपुर के एसपी चन्द्रमोहन को निर्देशित किया कि बार एसोसिएशनों का सहयोग लेकर काशीपुर और जसपुर कचहरी परिसरों में सीसीटीवी कवरेज बढ़ाई जाए ताकि वारदात होने पर जांच में सीसीटीवी की मदद ली जा सके। इसके अलावा कचहरी परिसर में अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों से मदद ली जाएगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *