काशीपुर निवासी हल्द्वानी में कार्यरत दरोगा को बदमाशों ने हमला कर किया गंभीर घायल

खबरे शेयर करे -

काशीपुर निवासी हल्द्वानी में कार्यरत दरोगा को बदमाशों ने हमला कर किया गंभीर घायल

 

 

 

काशीपुर। हल्द्वानी में कार्यरत दरोगा को कुछ नशेड़ी युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव को आए दरोगा के बड़े भाई और भतीजे को भी पीटा गया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। केस दर्ज करने के बाद पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने में जुटी है। मोहल्ला अल्ली खां निवासी एसआई आसिफ खान कई थानों में प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग हल्द्वानी में फाइनेंस अपराध सेल में है। इन दिनों वह ईद पर छुट्टी लेकर काशीपुर आए हुए थे। बृहस्पतिवार देर रात आसिफ अपने किसी परिचित के घर से परिवार समेत लौट रहे थे। गंगे बाबा मंदिर रोड पर कुछ युवक बीच सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। एसआई आसिफ के टोकने पर शराबी उनसे उलझ पड़े। उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान कुछ युवक लाठी, डंडे और सरिये निकाल लाये। उन्होंने एसआई आसिफ पर हमला कर दिया। बीच-बचाव का प्रयास करने पर हमलावरों ने उनके बड़े भाई असलम और भतीजे शानू के साथ भी मारपीट की। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। एसआई आसिफ खान की तहरीर पर पुलिस ने नाजमा व दानिश एवं दस-बारह अन्यों के खिलाफ धारा 147, 148, 323 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *