काशीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्य दलों के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तीव्र गति से चल रहा है। वहीं राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज डोबरियाल चुनाव प्रचार में कहीं से कहीं तक नजर नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी सक्रियता कतई नहीं दिख रही है। गौरतलब है कि आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने के लिए जनसंपर्क करने में जुटे हैं, लेकिन उत्तराखंड क्रांति दल यहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सका है। खुद पार्टी प्रत्याशी मनोज डोबरियाल चुनाव मैदान से नदारद दिख रहे हैं। समर्थकों का तो कहना ही क्या। उत्तराखंड क्रांति दल का शायद ही काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई समर्थक हो। हां, पार्टी का चुनाव कार्यालय अवश्य खुला है, लेकिन उसमें एक-दो लोग बतियाते नजर आते हैं। आम जनता से उत्तराखंड क्रांति दल के बारे में चर्चा की गई तो जवाब मिलता है कि इस दल का नाम पहले कभी नहीं सुना और इस बार भी इस दल से कोई वोट मांगने उनके पास अभी तक नहीं आया। इधर, इस बारे में प्रत्याशी मनोज डोबरियाल का पक्ष जानने के लिए मोबाइल मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुई।