वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री वं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि काशीपुर विधानसभा सहित उत्तराखंड में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी l काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह के जनसंपर्क अभियान के समय उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है l आज महंगाई के कारण देश और राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है l पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के द्वारा कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है l काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं l वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कि काशीपुर विधानसभा में 20 वर्षों से भाजपा के विधायक होने के बावजूद काशीपुर की सड़कें इस बात की गवाह हैं कि भाजपा के विधायक ने 20 वर्षों में काशीपुर में कोई भी विकास का काम नहीं किया है l लगातार 20 साल तक विधायक रहने के बावजूद काशीपुर क्षेत्र के जिला बनाने के लिए उनके द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया गया l काशीपुर में किसी भी नए उद्योग का ना लगना भाजपा की नाकामी है l कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ पूरे उत्तराखंड में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लिए है l रामनगर विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत करते हुए कहा की हरीश रावत को रामनगर से प्रत्याशी बनाए जाने पर काशीपुर सहित संपूर्ण तराई में कांग्रेस की सीटों में इजाफा होगा पड़ेगा l