



काशीपुर। गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गठित की गई एसओजी टीम ने विभिन्न मोबाइल कंपनियों के एक सौ सात कीमती मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द कर दिये गए हैं, जिनकी कुल कीमत साढ़े चौदह लाख रुपये बताई गई है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने आज काशीपुर एस पी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि एक मोबाइल खरीदने में किसी भी व्यक्ति को काफी दिक्कत पेश आती है और खरीदने के बाद यदि अचानक वह मोबाइल फोन कहीं गुम जाए तो सोचिए व्यक्ति की हालत क्या होगी। इसे दृष्टिगत रखते हुए गुमशुदा मोबाइलों की हरसंभव तरीके से बरामदगी हेतु एसपी चन्द्रमोहन सिंह, सीओ ऑपरेशन परवेज अली व एसओजी जिला प्रभारी कमलेश भट्ट के निर्देशन में काशीपुर एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह विष्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने काशीपुर सेक्टर के विभिन्न सेक्टरों से गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियान चलाया और सर्विलांस के जरिये जांच कर विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के 107 मोबाइल फोन बरामद कर लिये। एसएसपी के मुताबिक बरामद मोबाइल की कुल कीमत साढ़े चौदह लाख रुपये है। उक्त मोबाइल उनके असल मालिकों को सौंप दिये गये हैं। टीम में काशीपुर एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह विष्ट, कां. कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, दीपक कठैत, गिरीश कांडपाल, दीवान वोरा व प्रदीप कुमार शामिल थे।