



काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि रुद्रपुर में गौमाता की हत्या कर हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ ही कौमी एकता को ठेस पहुंचानें के दोषियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हो। कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इस दुःखद मामले से समाज का प्रत्येक व्यक्ति आहत हुआ है। इस दर्दनाक घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए, ताकि माहौल खराब न हो सके। कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस मामले में अधिक टीमें लगाकर तुरंत आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालकर घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत जेल भेजना चाहिए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व आगे से ऐसा दुस्साहस करने की हिमाकत न कर सके।