काशीपुर। बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने युवा समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए बजुर्गाें व माता बहनों से जनता से विजय का आर्शीवाद मांगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण के भाव लिये वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार तेज करते हुए बहुजन समाज की नीतियों को घर-घर पहुंचाया।
जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों को लेकर मैदान में उतरे हैं। कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी वर्ग के लोगों का विकास किया जायेगा तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाया जायेगा। इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने टाण्डा उज्जैन, गिन्नीखेड़ा, बघेलेवाला आदि क्षेत्रों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान युवपाओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गगन काम्बोज ने कहा कि काशीपुर पिछले बीस साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और भाजपा व कांग्रेस विकास का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता बखूबी जानती है कि काशीपुर का विकास बसपा ही कर सकती है। इस दौरान पूर्व चैयरमेन शमशुद्दीन, खूब सिंह, सतपाल सिंह बल, राशिद मंसूरी, सोनू सागर, गोपी, सुरजीत, जीत सिंह जीतू, इंदरजीत सागर, डा. इंदर पाल, डा. एमए राहुल रहे।
जनता की सेवा और समर्पण भाव के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं…गगन कंबोज
काशीपुर। बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने युवा समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए बजुर्गाें व माता बहनों से जनता से विजय का आर्शीवाद मांगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण के भाव लिये वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार तेज करते हुए बहुजन समाज की नीतियों को घर-घर पहुंचाया।
जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज ने कहा कि वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों को लेकर मैदान में उतरे हैं। कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी वर्ग के लोगों का विकास किया जायेगा तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाया जायेगा। इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने टाण्डा उज्जैन, गिन्नीखेड़ा, बघेलेवाला आदि क्षेत्रों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान युवपाओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गगन काम्बोज ने कहा कि काशीपुर पिछले बीस साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और भाजपा व कांग्रेस विकास का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता बखूबी जानती है कि काशीपुर का विकास बसपा ही कर सकती है। इस दौरान पूर्व चैयरमेन शमशुद्दीन, खूब सिंह, सतपाल सिंह बल, राशिद मंसूरी, सोनू सागर, गोपी, सुरजीत, जीत सिंह जीतू, इंदरजीत सागर, डा. इंदर पाल, डा. एमए राहुल रहे।