







काशीपुर। विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज यहां रामनगर रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय में आप नेता दीपक बाली की मौजूदगी में रंग व फूलों की होली खेल कर अपनी खुशी का इजहार किया और यह जताने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी कि आने वाला दौर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का ही होगा। पार्टी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में पार्टी कार्यकर्ता हर्षोल्लास से एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाने के साथ ही फूलों की वर्षा कर होली की बधाई दे रहे थे। गीत-संगीत पर झूमते पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस बीच आप नेता दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हारी जरूर है, लेकिन हताश नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त आम आदमी पार्टी का है। अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव इसका प्रत्यक्ष प्रमाण होंगे। इस अवसर पर दीपक बाली की पत्नी श्रीमती उर्वशी वाली, पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, मुकेश चावला, अमन बाली, उषा खोखर, डॉ. विजय शर्मा आदि तमाम कार्यकर्ता थे।