पुलिस ने कच्ची शराब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत किया चालान
काशीपुर। कच्ची शराब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत उनका चालान किया है। कुण्डा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ीनेगी निवासी कृपाल सिंह उर्फ बाबू पुत्र लखविंदर सिंह को 20 लीटर कच्ची शराब समेत गढ़ीनेगी स्थित मटर प्लांट के निकट से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत उसका चालान किया गया है। वहीं ग्राम सरबरखेड़ा निवासी दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा पुत्र तरसेम सिंह को मण्डी चैकी के निकट नीलकंठ कालौनी तिराहा से 18 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उसका चालान किया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, मनोज जोशी, बलवंत सिंह शामिल थे। उधर, कोतवाली पुलिस में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार ने ग्राम रामजीवनपुर निवासी राममिलन पुत्र रामजी को 80 पाउच कच्ची शराब समेत गांव से ही गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उसका चालान किया है।