Homeउत्तराखंडदहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के...

दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति व सास-ससुर समेत चार ससुरालियों पर किया मुकदमा दर्ज 

Spread the love

दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति व सास-ससुर समेत चार ससुरालियों पर किया मुकदमा दर्ज

 

 

काशीपुर। दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए दो लाख रुपये नकद और बुलेट बाइक की मांग करने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति व सास-ससुर समेत चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है।पैगा निवासी दर्शन सिंह पुत्र करनैल सिंह ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया कि मैंने अपनी पुत्री गुरजीत कौर की शादी गुरपेज सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम इमलिया फार्म, भीरा तहसील लखीमपुर खीरी (उप्र) के साथ 24 जनवरी 2021 को की थी, जिसमें दिये गये सामान से ससुराल वाले खुश नहीं हुए और कम दहेज कहते हुए बुलेट बाइक की मांग करते हुए मेरी बेटी को परेशान करने लगे। एक सुबह बुलेट बाइक को लेकर उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि बुलेट बाइक लायेगी तभी आना, नहीं तो हम तुझे नहीं रखेंगे। मेरी लड़की उस समय गर्भवती थी। वह किसी तरह मायके आ गई और उस दिन से मायके में ही रह रही है। ससुराल वालों ने उसकी कोई खैर-खबर नहीं ली। इस बीच मेरी लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची होने की बात सुनकर ससुराल वाले आग बबूला हो गये। तहरीर के मुताबिक 20 सितम्बर 2023 की सायं दामाद गुरपेज सिंह, ससुर भजन सिंह, सास परमजीत कौर व जेठ बलजीत सिंह अचानक पैगा आये और कहने लगे कि एक तो मांग पूरी नहीं की और अब लड़की पैदा कर दी है। संबंध रखना है तो बुलेट बाइक के साथ 2 लाख रूपये भी देने होंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!