काशीपुर। कम दहेज का ताना देकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने और पांच लाख रूपये व एक कार की मांग करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौहल्ला काजीबाग निवासी सोनम पुत्री बालमुकंद ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 21 अप्रैल 2016 को उसका विवाह नई बस्ती, माधोबाड़ी, थाना बारादरी जिला बरेली यूपी निवासी मुकेश पाल पुत्र श्यामलाल के साथ हुई थी जिसमें उपहार स्वरूप भरपूर सामान दिया गया था। आरोप है कि दिये गये सामान से नाखुश पति मुकेश, सास सोमवती, ससुर श्यामलाल तथा देवर पंकज व रवि ने तीन महीने बाद ही कम दहेज का ताना कसना शुरू कर दिया। दहेज के रूप में पांच लाख रूपये और एक कार की मांग करते हुए मारपीट कर उसका शारीरिक तौर पर उत्पीड़न किये जाने लगा। इसकी सूचना मिलने पर मायका पक्ष के लोग उसे अपने साथ ले आये। आरोप है कि बीती दस अप्रैल की सायं पति व अन्य ससुरालीगण मायके आ धमके और गालीगलौच व मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर लोगों के इकट्ठा होने पर वे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।