काशीपुर। ग्राम फिरोजपुर की पूर्व प्रधान सपना गौतम तथा उसके पति मथुरी लाल गौतम को समाज कल्याण विभाग से लाखों रुपये का घोटाला करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दम्पत्ति की पुत्री इस समय फिरोजपुर की ग्राम प्रधान है। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि जनश्री बीमा योजना के तहतवर्ष 2008-09 में ग्राम प्रधान रहते सपना गौतम तथा उसके पति मथुरी लाल गौतम ने जरूरी दस्तावेजों पर मृत लोगों को जिंदा दिखाकर तथा जिंदा लोगों को मृत दर्शाकर छह लाख पंद्रह हजार रूपयों का घोटाला किया। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद दोनों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 व 120बी के तहत मुकदमा कायम करते हुए अभियुक्त दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मथुरी लाल गौतम के विरुद्ध थाना कोतवाली में धोखाधड़ी के कई मुकदमें पंजीकृत रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, एसआई प्रदीप पंत, महिला कां. अनिता आर्या व कां. लक्ष्मण थे।