



काशीपुर। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कच्ची शराब के खिलाफ क्षेत्रभर में सघन अभियान चला रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा प्रतापपुर के जंगलों में धधकती कच्ची शराब की 6 भट्टियां ध्वस्त कर लगभग 12000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वहीं, चेकिंग के दौरान सौरभ सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी बाबा बालकनाथ कालौनी कचनालगाजी को 80 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत उसका चालान किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रूबी मौर्या, कां. गोविंद पंत, दीपक जोशी व राजवीर सिंह थे। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।