बाजपुर के मदर इण्डिया ने 7 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, तथा 8 कांस्य पदक जीते

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल में अन्तर्विद्यालयी ताइक्वांडों प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।इसमें मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वर्ण पदक व कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में अंतर्विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल नया गाँव काशीपुर, गदरपुर एवं मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर सहित कुल 13 विद्यालयों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि युवा खेल कल्याण अधिकारी इमरान खान तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल ने किया।इस प्रतियोगिता में मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल ने 7 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, तथा 8 कांस्य पदक प्राप्त किये।अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल नया गाँव ने इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्णपदक, 4 रजत पदक, तथा 5 कांस्य पदक प्राप्त किए तथा गदरपुर के विद्यालय ने 5 स्वर्णपदक एवं काशीपुर के विद्यालय ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किए।प्रतियोगिता के सुचारु निर्णय के लिए कोच चन्द्रिका,कुंदन पाण्डे, विपिन गौतम,मनीष पाण्डे एवं विशु दिवाकर ने निर्णायक मंडल के रूप में सहयोग किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक गगनदीप सिंह बाजवा,अर्जुन सिंह,पीटर मार्शल,अभिषेक कुमार,कमलेश एवं कुमारी सपना ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *