



काशीपुर। भूमाफिया जमीनों के नाम पर जहां लोगों को लाखों -करोड़ों की चपत लगाते हैं, वहीं राजस्व विभाग की जमीनों को हड़पकर सरकार को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने भूमाफियाओं के खिलाफ समुचित कार्यवाही के संकेत दिए हैं। अधिकारियों की मानें तो शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें कई अवैध रूप से बनने वाली अवैध कालोनियों पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसा है। एसडीम अभय प्रताप सिंह का कहना है कि कृषि अनाज मंडी के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जांच कराने के बाद चालान किया गया है। अग्रिम कार्यवाही भी की जा रही है। जल्दी प्रशासन नियम विरुद्ध बनने वाली कॉलोनी और निर्माण कार्यों पर बड़ा एक्शन लेगा।