



काशीपुर। ट्रैक्टर चालक पर पति को जबरन ट्रैक्टर पर बैठाने व बाद में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर उसके पति को ट्रैक्टर से गिराकर बुरी तरह घायल करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के
जनपद मुरादाबाद के ग्राम मेहलकपुर निजामपुर निवासी रेखा पत्नी बंटी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर रामनगर रोड क्षेत्रांतर्गत प्रतापपुर के ग्राम गढ़ीगंज में रिश्तेदारी में आये हुए थे। बीती 7 जुलाई को गढ़ीगंज के ही अजय पुत्र मलिकराम ने जबर्दस्ती उन्हें अपने ट्रैक्टर में बैठा लिया तथा लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर ट्रैक्टर को गड्ढे में गिरा दिया जिससे उसके पति की रीढ़ की हड्डी टूट गई। पति गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केसदर्ज कर जांच शुरू कर दी है।