*मिट्टी खनन विवाद के मामले को लेकर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
काशीपुर। मिट्टी खनन को लेकर ग्राम भरतपुर में हुईफायरिंग के तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुण्डा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 9 मई की देर रात फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केसरी गणेशपुर क्षेत्र में मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है तथा एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गयी है। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर बीर सिंह, थाना काशीपुर व आईटीआई थाना पुलिस भी केसरी गणेशपुर पहुंची जहां अनूप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी ग्राम भरतपुर, जोगा सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर के साथ मिट्टी खुदान को लेकर जगरूप सिंह पुत्र अमर सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासीगण ग्राम भरतपुर, पन्नू फार्म थाना कुण्डा व 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गालीगलौच व मारपीट की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी तथा उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा जोगा सिंह को जान से मारने की नीयत से लाईसेन्सी असलहों से फायर किया गया, जिससे जोगा सिंह के सिर पर चोट आयी। बीचबचाव करने गई जोगा सिंह की पत्नी के साथ मारपीट की गयी तथा कपडे फाड़ दिये गये। मौके से फायर किये गये खोखा 2कारतूस 32 बोर व 2 खोखा 12 बोर बरामद हुए थे। अनूप सिंह की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 147/504/506/354/307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सतनाम सिंह उर्फ टाईगर पुत्र अमरजीत सिंह को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। फरार अभियुक्त जगरूप सिंह व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जगरूप को बीते रोज गिरफ्तार किया गया। जबकि, तीसरे अभियुक्त गुरप्रीत उर्फ गोपी को आज टोल प्लाजा जसपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।